
हाथरस 03 अक्टूबर । कल गुरुवार रात को हाथरस के कोतवाली गेट क्षेत्र के गांव टुकसान के पास अलीगढ़ रोड पर एक सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी सुशील कुमार (65 वर्ष) की मौत हो गई। बताया गया कि तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार ड्राइवर संदीप शर्मा (45 वर्ष, निवासी विष्णुपुरी) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक सुशील कुमार अलीगढ़ रोड स्थित साकेत कॉलोनी के निवासी थे और फौज से रिटायर्ड थे। वह अपनी फैक्ट्री से बाइक पर घर लौट रहे थे। घटना के समय कार में 7-8 युवक सवार थे, जिनके शराब पीने की संभावना बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद युवक कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद परिवार में शोक का माहौल है।










