हाथरस 03 अक्टूबर । आगामी चुनाव वर्ष 2025-26 हेतु सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के सभी वर्तमान पदाधिकारियों की उपस्थिति में 26 सितंबर 2025 को बार कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बार के समस्त पदाधिकारियों ने एक राय सहमति से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के चुनाव को नियम अनुसार पूर्ण कराने के लिए चुनाव संचालन समिति/कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया। इस हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता अजय किशोर अरोड़ा (अज्जू बाबा) को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता दिगंबर सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार देशमुख, वरिष्ठ अधिवक्ता रवेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीन कुमार (पिंटू चौधरी), वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत शर्मा को उप-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त समिति को सर्वसम्मति से यह अधिकार प्रदान किया गया है कि वे चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित करें। समिति अपने कार्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता से संपन्न करेगी। सभी अधिवक्ताओं से निवेदन किया गया है कि वे चुनाव संचालन समिति को पूर्ण सहयोग दें ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। चुनाव संचालन हेतु बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के मॉडल बायलॉज़ का पालन किया जाएगा तथा समिति को उसी अनुसार सभी आवश्यक निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त होगा।