
हाथरस 03 अक्टूबर । कल विजयदशमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा हाथरस में शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। शस्त्र पूजन हमारी सनातन परंपरा का अभिन्न अंग है और यह धर्म, न्याय और राष्ट्र रक्षा की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने शस्त्रों का पूजन कर धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लिया। आयोजन में प्रमुख रूप से प्रवीण खंडेलवाल (जिला मंत्री), संजय गर्ग (नगर अध्यक्ष), विजय गुप्ता (नगर सह मंत्री), देवराज (नगर संगठन मंत्री), अनमोल अग्रिहोत्री (नगर मंत्री), हर्षित गौड़ (विभाग संयोजक, मथुरा विभाग), किशन भारती (नगर संयोजक), चेतन यादव (नगर सह संयोजक), लक्ष्मण दीक्षित (नगर सह संयोजक), अमित शर्मा (साप्ताहिक मिलन प्रमुख) और गौरव प्रजापति (सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख, बजरंग दल)। इसके अलावा रिचा खंडेलवाल, दर्शिका, इंदल सिंह, संस्कार सिंह, राहुल चौधरी, सचिन वार्ष्णेय सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










