
हाथरस (मुरसान) 03 अक्टूबर । क्षे़त्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपने ही परिवार के लोगों पर पति के साथ मारपीट और खुद के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। महिला का कहना है कि 29 सितंबर की दोपहर 1 बजे चार लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट की थी और उसे बुरी नीयत से खींचकर खेत में ले गये थे। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी। आरोप है कि फिर से शाम करीब 7 बजे पीआरवी की मौजूदगी में आरोपियों ने उसके पति को लाठी, डंडा व चाकू से मारकर घायल कर दिया था। मुरसान पुलिस ने उसके पति का डॉक्टरी मुआयना करा दिया है। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाली प्रभारी ममता सिंह का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है, छेड़खानी का आरोप गलत है।










