
हाथरस 03 अक्टूबर । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने दिनांक 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तैयार माइक्रोप्लान के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान के दौरान आयोजित बैठकों, प्रशिक्षण और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मॉनिटरिंग केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कार्य करने, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में नियमित साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल निकासी और नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के आसपास जलभराव और झाड़ियों की सफाई कराने के निर्देश दिए, ताकि छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।










