
हाथरस 03 अक्टूबर । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति के सदस्यों के साथ मिशन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में फेज-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, केअर टेकर के भुगतान, रख-रखाव, ओडीएफ प्लस ग्रामों की घोषणा, आर.आर.सी. निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की प्रगति, तथा शौचालयों और स्वच्छता संबंधी अन्य गतिविधियों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य प्रगति के सत्यापन हेतु फोटोग्राफ्स जीपीएस युक्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित भुगतान प्रकरणों को शीघ्र निपटाने और आपेक्षित सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की समग्र प्रगति एवं सुधार के उपायों पर विचार विमर्श किया।














