हाथरस 03 अक्टूबर । दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के उत्कृष्ट नेतृत्व में “रिड्स काउंसिल परियोजना” के अंतर्गत तीसरी परियोजना- “ब्रश एंड बियाॅन्ड ” के साथ वैश्विक सफर की नई यात्रा का उत्साह और उल्लास के साथ शुभारंभ किया। इस गतिविधि में कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। गतिविधि के अंतर्गत चार देशों की विशिष्ट कला शैलियों को प्रदर्शित किया जा रहा है- जिसमें चार देशों की कला भारत से मधुबनी कला,जापान से वुडन ब्लॉक पेंटिंग, यूएई से हिना आर्ट एवं नाइजीरिया से फेस मास्क मेकिंग कला का प्रभावी परिचय दिया गया।
गतिविधि में पहले दिन विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध मधुबनी कला और जापान की पारंपरिक वुडन ब्लॉक पेंटिंग से परिचित कराया गया।
मधुबनी कला भारतीय परंपरा और लोकसंस्कृति की प्रतीक है, जबकि वुडन ब्लॉक पेंटिंग जापान की सौंदर्यपरक और तकनीकी कला की प्रतीक है। बच्चों ने इन कलाओं की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए अपनी सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि ऐसी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियाँ विद्यार्थियों को विभिन्न देशों की कला और संस्कृति से जोड़ती हैं, जिससे उनमें रचनात्मकता, सौंदर्यबोध और वैश्विक दृष्टिकोण का विकास होता है।उन्होंने इस आयोजन को विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा निखारने का एक सशक्त माध्यम बताया। विद्यालय में इस परियोजना की प्रभारी समन्वयक- सीनियर कोऑर्डिनेटर,रीटा शर्मा एवं नम्रता अग्रवाल शिक्षक-शिक्षिकाओं में- नेहा जायसवाल, मेदिनी कौशिक, राजिका अजीम, मोनिका,नैतिक राठौर, हर्षिता रावत,हर्षित अग्रवाल और गरिमा राठी का योगदान सराहनीय रहा।