हाथरस 03 अक्टूबर । जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मसूरियादीन पासी की जयंती सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमाओं व चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने देश के लिये संघर्ष करने वाले महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला। शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने कहा कि महात्मा गांधी को पूरा विश्व मानता है, लेकिन भारत में ही गोडसेवादी मानसिकता के लोग उनके बारे में भ्रम फैलाने का कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी की जयंती पर ऐसे लोग झूठा नाटक कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जबकि कांग्रेसजन गांधी जी के अहिंसा मार्ग पर चलते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि गांधी जी के हत्यारे जैसी सोच रखने वाले लोग आज उनके चरणों में पुष्प अर्पित करेंगे, लेकिन कांग्रेसजन गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर वोट चोरों से देश को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे। वहीं भूतपूर्व जिलाध्यक्ष ब्रहम देव शर्मा ने युवाओं से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसी सादगी अपनाने का आह्वान किया। पूर्व पीसीसी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े महापुरुषों का इतिहास बलिदान और त्याग का रहा है, जबकि अंग्रेजी हुकूमत के चापलूस मानसिकता वाले लोग आज भी देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मुकेश चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित, ब्रहम देव शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व पीसीसी अशोक कुमार गुप्ता एवं मैनपुरी के कॉर्डिनेटर अवधेश बख्शी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपाध्यक्ष वेदप्रकाश कर्दम, प्रदीप तेनगुरिया, रामकुमार सारस्वत, जेपी पाण्डेय, डॉ. प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र गांधी, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, अमित कुमार सिंह, महासचिव योगेश बाबू, ठा. कपिल सिंह, अखिलेश गौतम, गिर्राज सिंह गहलौत, सचिव राजकुमार, रोहन कर्दम, विमल गौतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।