हाथरस 03 अक्टूबर । समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 2 नवम्बर 2025 को सामूहिक विवाह का आयोजन प्रस्तावित है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र नजदीकी जनसेवा केंद्र/सीएससी केंद्र अथवा विभाग की वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
योजना के तहत जनपद के निवासी बालिग कन्या, तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएँ ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आधार नंबर अनिवार्य है। आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में अभ्यर्थी अपने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरने के बाद आवेदक को उनके मोबाइल पर SMS के माध्यम से स्टेटस प्राप्त होता रहेगा तथा विवाह के उपरांत वे अपना प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन प्रिंट कर सकेंगे।
आवश्यक अभिलेख
-
कन्या, वर एवं कन्या के अभिभावक का आधार कार्ड
-
अभिभावक का आय प्रमाण पत्र (3 लाख तक)
-
जाति प्रमाण पत्र
-
कन्या का बैंक खाता
-
कन्या व वर का पासपोर्ट साइज फोटो आदि