
हाथरस 3 अक्टूबर । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक सदर क्षितिज कुमार एवं आबकारी निरीक्षक सासनी अच्छे लाल मिश्र ने मय स्टाफ क्षेत्र की सभी आबकारी दुकानों की नियमानुसार बंदी सुनिश्चित कराई। साथ ही संभावित अवैध मदिरा की बिक्री रोकने के उद्देश्य से थाना हाथरस जंक्शन और थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित विभिन्न संदिग्ध होटल, ढाबों, ग्राम एवं स्थलों पर गश्त की गई तथा सतर्क निगरानी रखी गई। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की बिक्री या तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











