
सासनी 03 अक्टूबर । सासनी चैम्पियन ट्रॉफी के अंतर्गत एक भव्य क्रिकेट मुकाबले का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह मैच ईडन पार्क मडराक में सायं 7 बजे से प्रारंभ हुआ।इस रोमांचक मुकाबले में मंडी क्रिकेट क्लब और हीरो स्पोर्ट्स क्लब आमने सामने हुए। मैच का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया।पूरे क्षेत्र से उमड़े क्रिकेट प्रेमियों ने भारी संख्या में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर जारी रहेंगे।



















