हाथरस में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता पर धारदार हथियारों से दिनदहाड़े हमला, पुलिस तलाश में जुटी

हाथरस 02 अक्टूबर । हाथरस जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड की है। प्रशांत मिश्रा अपने निजी काम से जा रहे थे तभी काले रंग की होंडा सिटी कार और बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अस्पताल में प्रशांत मिश्रा के देखने उनके कई शुभचिंतक भी पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। हाथरस जिले में यह घटना कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को और बढ़ा रही है।