
हाथरस 02 अक्टूबर । मुरसान के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शांति देवी पत्नी राजवीर सिंह उर्फ टीटी गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर में कपड़े सुखा रही थीं। इसी दौरान वहां पर कुर्ता-पजामा पहने एक बाइक सवार युवक आया और चारपाई पर बैठकर बुजुर्ग महिला से बातचीत करने लगा। शातिर ने वृद्धा को बातों में उलझाकर अचानक से उनके दोनों कानों से कुंडल खींच लिए और फिर अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। महिला ने उसका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन बदमाश देखते ही देखते रफू-चक्कर हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस अब बदमाश की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी ममता सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।










