
हाथरस 02 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी 22 वर्षीय आशू पुत्र नेत्रपाल बुधवार-गुरुवार की रात को छत पर सो रहा था। इसी दौरान उसके मां छत पर गई और उसे नीचे सोने के लिए जगाया, लेकिन युवक ने कोई उत्तर नहीं दिया। पानी डालने पर भी युवक ने कोई हरकत नहीं की। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। मोहल्ले के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यु़वक को रात को करीब पौन बजे जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। युवक की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर गांव व परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।











