हाथरस में आवारा कुत्तों का आतंक, आगरा रोड पर 24 घंटे में बच्चों समेत 50 लोग कुत्तों के काटने से घायल

हाथरस 02 अक्टूबर । शहर के आगरा रोड, कलवारी रोड और गिजरौली इलाके में पिछले 24 घंटे के भीतर एक कुत्ते के काटने से करीब 50 लोग जख्मी हो गए। इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों में कुत्ते के पागल होने की आशंका के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, घायल हुए सभी लोग 1 सितंबर को जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्हें समय पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर राहुल ने बताया कि कुत्ते के काटने के मामलों में देरी से इलाज गंभीर परिणाम दे सकता है। इसलिए घायलों के परिजन तुरंत अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ता अचानक हमला करता है और किसी को भी काट सकता है। उन्होंने प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित रखने की मांग की है, ताकि आगे कोई और जख्मी न हो। इस घटना ने शहर में आवारा कुत्तों के खतरे को फिर से उजागर किया है और प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है कि वह तुरंत ठोस कदम उठाए।