
हाथरस 02 अक्टूबर । जिले भर में आज विजयदशमी उत्सव के अवसर पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया। आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक मैदान में करीब 65 फीट ऊँचे रावण के पुतले का आग्निबाण से भव्य दहन हुआ। इस अवसर पर चरखी और हंसनी सहित आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरे मैदान में उत्सव का माहौल बना रहा। इस वर्ष सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में शहर के रामलीला मैदान से रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा रामजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में काली मां की झांकी भी शामिल रही। शोभायात्रा आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक मैदान पहुंची, जहां भगवान श्रीराम के अग्निबाण से रावण का पुतला दहन किया गया। पिछले साल पॉलिटेक्निक मैदान में कीचड़ की समस्या के कारण इस बार प्रवेश और आयोजन में विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। प्रभु श्रीराम की सवारी को मैदान के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं दिया गया, बल्कि हरिओम एन्क्लेव और सीमा उपाध्याय नगर जाने वाले रास्ते से मैदान तक लाया गया। इसके लिए सड़क और मैदान के बीच इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई गईं और सीमा उपाध्याय नगर के रास्ते की मरम्मत भी कराई गई थी। एमजी पॉलिटेक्निक मैदान के अलावा जिले के कस्बों में कुल 19 स्थानों पर रावण के बड़े पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर पर महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा, पवन गौतम, बलराम यादव, देश दीपक रावत सहित श्री राधा रमन लीला आश्रम संस्था के कलाकार मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन ने न केवल उत्सव की धूम बढ़ाई बल्कि अंधकार पर उजाले, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश भी आम जनता तक पहुँचाया।














