सादाबाद : दर्जनों लोगों ने शिविर में किया रक्तदान, गांधी जयंती पर सीएचसी पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

सादाबाद 02 अक्टूबर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को नौवें विशाल शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 75 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सादाबाद के समाज सेवी व्यक्तियों द्वारा आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाली संस्था ने रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया। इस शिविर को सफल बनाने में संयोजक शैलेंद्र नगाइच एडवोकेट, सहसंयोजक राम सेवक अग्रवाल, गजेंद्र शर्मा, डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. नूर मोहम्मद, शौकत अली, विनय जायसवाल, राजू सिंह एडवोकेट और दिवाकर शर्मा सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।