
हाथरस 02 अक्टूबर । गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ए.बी.जी. गुरुकुलम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अपने अमूल्य विचार व्यक्त किए। हिंदी अध्यापक रमेश पाल सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रा दिव्या गौड़ और मान्या चौधरी ने महात्मा गांधी के जीवन-चरित्र पर अपने विचार साझा किए। मंच का संचालन शिवम भारद्वाज ने किया। प्रधानाचार्य डा. बरखा गुप्ता ने गांधीवादी दर्शन और शास्त्री के उच्च आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सदाचारी जीवन के लिए महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री हमारे जीवन का आधार हो सकते हैं। इस अवसर पर हिंदी अध्यापक श्री रमेश पाल सिंह ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आदर्शवादी जीवन व्यतीत करने और गांधीजी की शिक्षाओं को अपनाने की शपथ दिलाई।











