
हाथरस 02 अक्टूबर । अलीगढ़ रोड पर रुहेरी स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, रूहेरी, हाथरस में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर महापुरुषों के देश के प्रति बलिदान को याद किया गया और समस्त स्टाफ को जयंती की बधाई देते हुए मिठाई वितरण किया गया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुनील पचैरी और उपप्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण कर विश्व शांति स्थापना में सहयोग देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही देश और विश्व का कल्याण संभव है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी सभ्यता का संरक्षण करते हुए अन्य सभ्य संस्कृतियों से अच्छी बातें ग्रहण कर अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाना चाहिए और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में देश को अग्रणी स्थान दिलाना चाहिए। कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिनमें मनोज कुमार, गिरीश कुमार, हिमांषी, आलोक कुमार, कविता, खुशबू, अंकुर शर्मा, राजेश शर्मा, रवि कुमार, देवेश शर्मा, नीतू सिंह, रश्मि, मोनिका, शमीम अहमद, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।














