हाथरस 02 अक्टूबर । आज गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हाथरस स्पोर्ट्स स्टेडियम में ध्वजारोहण और चित्र पुष्पांजलि के साथ वॉक रेस/पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग (5 किलोमीटर) में 52 और महिला वर्ग (3 किलोमीटर) में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन अंसार हुसैन, सुजी यादव, वर्षा रानी, सीमा सागर, मनोज राणा और विपिन चौधरी ने किया। पुरस्कार वितरण जिला विकास अधिकारी पी. एन. यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुई। साथ ही, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्टेडियम में प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और अधिकारी काशी नरेश यादव एवं जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव सिंह यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की सफाई की गई।
प्रतियोगिता परिणाम
-
पुरुष वर्ग: सुभाष (प्रथम), प्रदीप (द्वितीय), विकास (तृतीय), रोहित (चतुर्थ), देव (पंचम), अल्ताफ (षष्ठम)
-
महिला वर्ग: अंजली (प्रथम), राधा (द्वितीय), डॉली धनगर (तृतीय), लवली (चतुर्थ), साधना (पंचम), अनुष्का (षष्ठम)