बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कीर्तिशेष वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी देवकी नंदन विकल के ज्येष्ठ पुत्र एवं साहित्यकार विद्यासागर विकल के बड़े भाई श्री डोरीलाल शर्मा विकल जी (राशन वाले) का आकस्मिक निधन दिनांक 01 अक्टूबर 2025 की दोपहर 12 बजे हो गया है, जिनकी उठावनी हाथरस के चावड गेट स्थित कन्नामल बाबूलाल टालीवाल धर्मशाला पर कल शुक्रवार दिनांक 3 अक्टूबर 2025 दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगी। हमारा हाथरस श्री डोरीलाल शर्मा विकल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार
सीए दीपेश शर्मा (पुत्र), प्रशांत शर्मा, शुभम शर्मा, गोपाल शर्मा (भतीजे) एवं समस्त परिवार।
हाल निवासी – आशीर्वाद कॉलोनी मथुरा रोड हाथरस
संपर्क सूत्र – 7906293200 , 9997743129 , 9634100341