
हाथरस 02 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र एवं तहसील सदर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवाकेन्द्र में राजयोग शिक्षिका बी०के० शान्ता बहिन के सानिध्य में नवागत विद्यार्थियों ने व्यसन मुक्ति का संदेश दिया। शिवकुमार नामक विद्यार्थी ने तम्बाकू का दान व्यसनमुक्ति दानपात्र में दिया। प्रेमरघु पैरामेडीकल के नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रेरणा दी गई और सेवा भाव से कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तहसील सदर हाथरस में ब्रह्माकुमारी बहनों एवं भाइयों ने नशे से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी और उपस्थित स्टाफ एवं अधिकारियों को व्यसन मुक्ति तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। बी०के० शान्ता बहिन ने दशहरा के सन्दर्भ में रावण और निराकार परमपिता परमात्मा राम का सत्य परिचय साझा करते हुए बताया कि निस्वार्थ भाव से खुशियाँ बाँटने वाले कम और बुराईयों के कारण दुःख पहुँचाने वाले अधिक हैं। कार्यक्रम में प्रेमरघु पैरामेडीकल हॉस्पीटल के डॉ० सतेन्द्र, डॉ० प्रिया यादव एवं विद्यार्थी खुशी, प्रिया, अमित, लक्ष्य और जीतू उपस्थित थे। तहसील सदर हाथरस में एसडीएम राजबहादुर, तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई, नायब तहसीलदार व प्रशासनिक अधिकारी शीतल शर्मा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। बी०के० शान्ता बहिन ने स्टाफ एवं एसडीएम को साहित्य भेंट किया।












