
हाथरस 02 अक्टूबर । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति-5.0” अभियान के तहत थाना सादाबाद की मिशन शक्ति केंद्र/एंटी रोमियो टीम ने पारिवारिक विवाद को सुलझाकर दंपत्ति के बीच सौहार्द्रपूर्ण समझौता कराया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत घरेलू विवादों को भी प्राथमिकता के साथ सुलझाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सादाबाद क्षेत्र निवासी एक महिला और उसके पति के बीच पुत्र के मुंडन संस्कार को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। महिला द्वारा थाना सादाबाद में पति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था। 2 अक्टूबर को मिशन शक्ति टीम ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना और कई चरणों की काउंसलिंग की। सकारात्मक मार्गदर्शन और परामर्श के बाद पति ने अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य में विवाद न करने का लिखित आश्वासन दिया, वहीं महिला ने अपने प्रार्थना पत्र को वापस ले लिया। इस प्रकार मिशन शक्ति टीम की पहल और लगातार समझाइश से दंपत्ति के बीच सौहार्द्र स्थापित हुआ और परिवार ने नई शुरुआत करने का निर्णय लिया।












