
हाथरस 02 अक्टूबर । सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर डीआरबी इंटर कॉलेज में समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार मौर्य, उप प्रधानाचार्य प्रवीण वार्ष्णेय एवं पूर्व प्रधानाचार्य श्री चैतन्य प्रकाश द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छवि चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके उपरान्त विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर दोनों महान विभूतियों को नमन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार मौर्य एवं श्री चैतन्य प्रकाश ने विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा भारत को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।














