
हाथरस 01 अक्टूबर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) स्वाती भारती ने सासनी के संविलियन विद्यालय समामई के सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छात्राओं द्वारा लगाए गए मारपीट और धार्मिक टिप्पणी के आरोपों के बाद की गई है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुष्पेंद्र सिंह ने विद्यालय में देर से आने पर उनके साथ मारपीट की और उन्हें ‘मुर्गा’ बनाने जैसी सजा दी। इसके अलावा, उन पर नवदुर्गा व्रत और पूजा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है। इन आरोपों के बाद कल हिंदू संगठनों ने स्कूल का दौरा कर हंगामा किया और अधिकारियों से अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने मामले की अपनी स्तर पर जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने पुष्पेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान पुष्पेंद्र सिंह को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड हाथरस से अटैच किया गया है।














