
हाथरस 23 सितम्बर । नगर में भव्य श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला ग्राउंड में प्रातः 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक श्री कृष्ण लीला और रात्रि 8 बजे से रात 12 बजे तक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। मंचन का संचालन वृंदावन की श्री राधा रमन लीला आश्रम संस्था के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। आज काली भ्रमण एवं अलोप काली लीला लीलाओं का मंचन प्रस्तुत किया। इस मौके पर महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा, पवन गौतम, बलराम यादव, देश दीपक रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।














