
हाथरस 01 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बोनई निवासी महेशचन्द्र सारस्वत पुत्र राम सिंह 70 वर्षीय वृद्ध को साइबर ठगों ने निशाना बनाया। उनके मोबाइल फोन पर एक अंजान व्यक्ति ने फोन करके बताया कि वह क्राइम ब्रान्च से रोहित यादव बोल रहा है। उसने कहा कि आपका नकली आधार कार्ड बनवाकर एक व्यक्ति ने 1,60,000 रुपए का फ्रॉड किया है। इसलिए जल्द ही बताए गए खाते में 160000 रुपए ट्रान्सफर कर दीजिए अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस बात से डरे वृद्ध ने तुरंत ही बताए गए खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिये। थोडी देर बाद वृद्ध को अहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, इस मामले की सुनवाई साइबर थाने में नहीं किए जाने का भी आरोप है। जिसके बाद वृद्ध ने कोर्ट की शरण ली और अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














