हाथरस 01 अक्टूबर । नवरात्रि के अवसर पर आदर्श नगर जोगीपुरा स्थित सुभाष राजपूत के घर में आयोजित कन्या भोज के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन का करंट उतरने से 6 बच्चे झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे कन्या पूजन में शामिल होने आए थे। घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से अचानक करंट उतर आया, जिससे प्रवीण, शिवांगी, हिमांशी, दुर्गेश और वैष्णवी समेत कुल छह बच्चे झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष से डॉक्टरों की तीखी नोक-झोंक
हादसे की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान घायलों के उपचार को लेकर उनकी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से तीखी नोक-झोंक हुई। जिला अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारी राहुल पांडे से शिकायत भी की। इमर्जेंसी में हुई हंगामे की सूचना पर सीएमओ मनजीत सिंह, सीएमएस सूर्य प्रकाश, एसडीएम सदर राजबहादुर और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया। यह हादसा हाथरस में नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े करता है।