हाथरस 01 अक्टूबर । प्रभारी मंत्री एवं महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर कमेटी के सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित परियोजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोर कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुँच सके। बैठक में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने जिले की प्रमुख सात परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इसमें शामिल हैं—
-
सि0राऊ में बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि चिन्हीकरण
-
मेडिकल कॉलेज निर्माण
-
सासनी-नानऊ मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
-
ऑडीटोरियम एवं स्टेडियम का उन्नयन
-
स्ट्रीट फूड जोन का विकास
-
पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम
महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए ग्राम पंचायत, स्कूल, कॉलेज और थानों में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, और साइबर सुरक्षा के बारे में भी महिलाओं को प्रशिक्षण एवं जागरूक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य संबंधी पहल
मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने अवगत कराया कि क्षय रोग अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 3384 रोगियों को चिन्हित कर उपचार कराया जा रहा है। बैठक में विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, अजय कुलश्रेष्ठ, वर्चुअल माध्यम से मा. जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, डीपी भारती, दिनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उन्होंने विकास, अतिक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता, सड़क निर्माण, किसानों को उर्वरक की उपलब्धता, स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापना जैसे विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः किया जाएगा और कोर कमेटी द्वारा प्रस्तुत सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वि./रा. डॉ. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र, अपर सांख्यिकी अधिकारी और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि उपस्थित रहे।