हाथरस 01 अक्टूबर । विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रावण दहन का भव्य आयोजन 2 अक्टूबर को प्रेमरघु हॉस्पिटल के सामने मैदान, आगरा रोड पर किया जाएगा। आयोजन स्थल पर अत्यधिक भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से मेले की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
रूट डायवर्जन इस प्रकार रहेंगे
- चामड़ गेट चौराहा से आने वाले बड़े व मध्यम वाहन – ये वाहन डीआरबी तिराहा – रोडवेज बस स्टैंड – मधुगढ़ी तिराहा – इगलास फाटक – हतीसा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- आगरा की ओर से आने वाले बड़े व मध्यम वाहन – नगला भुस तिराहा – थाना चंदपा – वाईपास – हतीसा पुल होते हुए जनपद मथुरा, अलीगढ़ और कासगंज की ओर जाएंगे।
- अलीगढ़ की ओर से आने वाले बड़े व मध्यम वाहन – रूहेरी तिराहा – कोतवाली हाथरस गेट – मथुरा बरेली हाईवे होते हुए जनपद मथुरा व आगरा की ओर जाएंगे।
- सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले बड़े व मध्यम वाहन – मैडू बाईपास – कोतवाली हाथरस जंक्शन – बरेली वाईपास – रूहेरी वाईपास – हतीसा पुल होते हुए जनपद अलीगढ़, मथुरा व आगरा की ओर जाएंगे।
- मथुरा की ओर से आने वाले बड़े व मध्यम वाहन – हतीसा पुल के ऊपर बाईपास से होते हुए जनपद आगरा, अलीगढ़ व सिकन्द्राराऊ की ओर जाएंगे।
विशेष निर्देश
दोपहर 2 बजे से मेला समाप्ति तक आगरा रोड पुलिस चौकी बम्बा से गिजरौली ब्लॉक तक सभी छोटे वाहन (मोटरसाइकिल, कार, छोटे लोडिंग वाहन आदि) का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को आवश्यकता अनुसार मार्ग से गुजरने की अनुमति होगी।