हाथरस 01 अक्टूबर । नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर जेसीआई विक्ट्री की प्रेसिडेंट ममता वार्ष्णेय, सेक्रेटरी रुचि खंडेलवाल और ट्रेज़रर संध्या उपाध्याय के नेतृत्व में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों और मनमोहक संगीत की धुनों पर देर रात तक उत्साहपूर्वक नृत्य कर खूब आनंद लिया। डांडिया नाइट को विशेष बनाने के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें—
-
बेस्ट ड्रेस : श्वेता अग्रवाल
-
बेस्ट स्माइल : नितीशा वरश्नेय
-
बेस्ट डांस : श्रुति अग्रवाल
विजेताओं को आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए निर्णायक की भूमिका में श्रीमती कृष्णा गौड़ को आमंत्रित किया गया। यह आयोजन जहां एक ओर मनोरंजन और उत्साह से सराबोर रहा, वहीं दूसरी ओर माँ दुर्गा की भक्ति और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का अनुपम संगम भी प्रस्तुत करता नज़र आया।