
हाथरस 01 अक्टूबर । नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा मां भगवती को सुंदर पोशाक एवं श्रृंगार अर्पित किया गया। अलीगढ़ रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कंजक पूजन कर बालिकाओं को उपहार, वस्त्र, फल एवं विभिन्न प्रकार के सामान भेंट किए गए। हिंदू धर्म परंपरा के अनुसार कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है, इसी क्रम में सभी कंजकों का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्तिमय गीतों के साथ माता रानी की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मंजू लता वार्ष्णेय, सीजीआर गुंजन दीक्षित, रूपा अग्रवाल, नीलम गुलाठी, मीनू अग्रवाल, पूनम खेमका, सविता, सुमन सहित अनेक सदस्या उपस्थित रहीं और उन्होंने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।










