सिकंदराराऊ 30 सितम्बर । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान (फेज-5) के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को सी.पी.एस. स्कूल सिकन्द्राराऊ की कक्षा 11 की छात्रा कु. मुस्कान को एक दिन की थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ बनाया गया।
फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारण
थाना प्रभारी की भूमिका निभाते हुए छात्रा मुस्कान ने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने थाना पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त और वाहन चेकिंग में भी भाग लिया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराया गया तथा दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी की गई।
मिशन शक्ति और कानून की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान से जुड़े उद्देश्यों और महिला सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कानून, आपराधिक प्रक्रिया, अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी और कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
साइबर क्राइम से बचाव पर विशेष जोर
छात्राओं को साइबर अपराध जैसे – फ्रॉड स्कीम, .APK फाइल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, अज्ञात कॉल से ठगी, एआई द्वारा फोटो/वीडियो एडिट फ्रॉड आदि से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया गया।
सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
मौके पर उपस्थित छात्राओं को सरकार की विभिन्न सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इनमें वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 प्रमुख रहीं। साथ ही निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जैसी योजनाओं से भी छात्राओं को जागरूक किया गया।