हाथरस 30 सितंबर । आरबीएस पब्लिक स्कूल में नवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रजनेश कुमार, सोनिया सिंह तथा प्रधानाचार्य राजेश यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा और डांडिया प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के साथ-साथ शिक्षकगण भी इस सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित हुए और आयोजन को और भी भव्य बनाया। पूरे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा तथा सभी ने मिलकर मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और सफलता की कामना की।