हाथरस 30 सितंबर । आज प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हास्पीटल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 मनजीत सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस, संस्था के चेयरमैन डा0 पी0पी0 सिंह, डायरेटर डा0 आर0 के0 सिंह तथा डिप्टी डायरेक्टर डा0 भरत शर्मा ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया तथा प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज के चेयरमैन डा0 पी0पी0 सिंह द्वारा 100 टीबी मरीजों को गोद लिया और पोषण पोटली वितरित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनजीत सिंह ने कहा कि नियमित दवाओं के सेवन से टीबी ठीक हो जाती है। टीबी मरीजों के ईलाज में नियमित दवा सेवन के साथ प्रोेटीनयुक्त आहार का सेवन लाभकारी होता है इसलिए टीबी मरीजों को आज प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज द्वारा पोषण पोटली वितरित की गयी है जिसमें प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ जैसे दालें, मूंगफली, चना, गुड़, दलिया आदि होता है। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को गोद लेने से उन्हें पोषणात्मक सहयोग के साथ भावनात्मक सहयोग भी मिलता है जो कि उन्हें पूरा तरह से ठीक करने में सहयोग करता है इससे वह ईलाज के दौरान कमजोर नहीं पड़ते हैं और सकारात्मक रहते हैं प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। संस्था के चेयरमैन डा0 पी0पी0 सिंह ने आये हुए टीबी मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि टीबी कोई लाईलाज बिमारी नहीं हैं हमारी सरकार टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए प्रयास कर रही है इसी के तहत आज संस्था में पोषण पोटली का वितरण किया गया है अतः आप सभी को नियमित रूप से दवा लेनी है और पोषण पोटली का सेवन करना है। इस मौके पर नर्सिंग प्राचार्य डा0 सतेन्द्र सिंह, राजकीय क्षय चिकित्सालय से मि0 मनोज उपाध्याय, मि0 अजीम तथा मि0 विशाल पाठक, आदि उपस्थित रहे।