सिकंदराराऊ (हसायन) 29 सितंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पटरी में एक किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर मिला है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। नगला पटरी निवासी 62 वर्षीय प्रेमपाल सिंह पुत्र नरसिंह पाल सिंह रोजाना की भांति कल रविवार की दोपहर को अपने खेत और नलकूप पर गए थे, लेकिन जब देर शाम तक प्रेमपाल सिंह वापस घर नहीं लौटे, तो परिवार के लोग उन्हें देखने के लिए खेत पर पहुंचे। खेत पर पडी चारपाई पर प्रेमपाल सिंह मृत अवस्था में पड़े थे।उनके गर्दन पर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई और परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिवार के लोगों का आरोप है कि मृतक प्रेमपाल सिंह की किसी ने रस्सी या तार से गला घोंटकर की हत्या की है। प्रेमपाल सिंह के कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया है और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। प्रेमपाल सिंह खेती-बाड़ी करते थे।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि एक व्यक्ति का खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। परिजनों की सूचना पर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई हैं।