हाथरस 29 सितम्बर । जिला प्रशासन की टीम ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथरस जंक्शन और आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथरस जंक्शन के निरीक्षण के दौरान डॉ. राजेश (चिकित्साधिकारी), मुस्ताक (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक), परमिला (स्टाफ नर्स) और यशवीर सिंह (फार्मासिस्ट) उपस्थित थे। चिकित्सालय की साफ-सफाई और व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के समय कुल 24 मरीजों की ओपीडी की गई थी, जबकि औसतन प्रतिदिन 75-80 मरीजों की ओपीडी होती है। लेबर रूम और दवाओं की स्थिति भी ठीक पाई गई। स्टाफ ने बताया कि आज तक 4 डिलीवरी हो चुकी हैं और पिछले महीने कुल 80 डिलीवरी हुई थीं। साथ ही, एचबी, एचआईवी, मलेरिया, डेंगू, टीबी आदि 12 जांचें पूरी की जा चुकी थीं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर में निरीक्षण के समय डॉ. पूनम यादव (चिकित्साधिकारी) और स्टाफ दीपक एवं राहुल उपस्थित थे। यहां भी चिकित्सालय की साफ-सफाई और व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन औसतन 40-50 मरीजों की ओपीडी होती है और निरीक्षण के समय कुल 12 ओपीडी की जा चुकी थीं। जिला प्रशासन ने दोनों केंद्रों में सेवा की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया।