सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 29 सितम्बर । क़स्बा पुरदिलनगर में भाजपा मण्डल द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की मण्डल कार्यशाला सरस्वती विद्या मन्दिर में मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी उपस्थित रहीं, जबकि संचालन महामंत्री हरीश गोयल ने किया। जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल देते हैं। उनका यह आह्वान देशभर में विभिन्न आयामों में गूंज रहा है। मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक तक यह संदेश पहुँचाया जाना चाहिए और उन्हें स्वदेशी उत्पादों एवं स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर मण्डल में कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष बंटी आर्य, प्रवेश परमार, हरीश गोयल, अवधराज बघेल, शैलेश प्रताप, अभिनव जाखेटिया, विजय पुंडीर, के पी परमार, भूपेन्द्र चौहान, चंद्रभान कुशवाह, संजय लोधी, रमेश चन्द्र लोधी, योगेश राजपूत, नरेन्द्र आर्य, मोहन सिंह, विष्णु शर्मा, चेतन कुमार, ब्रजवासी दिवाकर, प्रदीप कुमार, राजेंद्र बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों, स्वदेशी उत्पादों के महत्व और सामाजिक जागरूकता पर विशेष चर्चा की गई।