बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूज्य माता जी श्रीमती राजरानी शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री देवकी नंदन शर्मा एडवोकेट चक्की बाजार हाथरस का दिनांक 27 सितंबर 2025 दिन शनिवार की शाम को स्वर्गवास हो गया है, जिनकी उठावनी पुरुष/महिला दिनांक 29 सितंबर 2025 दिन सोमवार सायं 3 -4 बजे के बीच गोपाल धाम, मैंड्र गेट, हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्रीमती राजरानी शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : गिरीश चंद्र शर्मा एडवोकेट, गोपाल शर्मा (पुत्र)
प्रतिष्ठान : एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, चक्की बाजार हाथरस
सम्पर्क सूत्र : 9837146536, 9897890782