
हाथरस 28 सितंबर । हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान में 27 सितंबर देर रात रामलीला मंचन के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और त्रिशूल लेकर अजीब हरकतें करने लगा। युवक ने पहले खुद को त्रिशूल मारने की कोशिश की और फिर मंच पर मौजूद एक पुलिसकर्मी पर हमला करने का प्रयास किया। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए रामलीला का मंचन रोकना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और युवक को काबू में लेकर मंच से नीचे उतारा। काफी समझाने-बुझाने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें युवक की हरकतें और पुलिस की कार्रवाई साफ देखी जा सकती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना रावण के संवाद के समय हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मंचन पुनः शुरू कर दिया गया और कार्यक्रम सामान्य रूप से जारी रहा।













