
हाथरस (मुरसान) 28 सितंबर । कस्बा मुरसान के सादाबाद मार्ग के निकट जुआ खेलते हुए मुरसान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। मुरसान कोतवाली प्रभारी ममता सिंह का कहना है कि रविवार को मुरसान के सादाबाद मार्ग पर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने निकेत वर्मा उर्फ निक्की निवासी मोहल्ला छिपैटी, राजेंद्र निवासी मोहल्ला व्यापारियान, रूपेश कुमार निवासी गांव गौजिया, सुरेन्द्र सिहं निवासी गांव बैरीसला, शरीफ निवासी गांव रामगढ़ मुरसान को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 3950 रुपये बरामद किये हैं।














