
हाथरस 28 सितंबर । अमर शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहीद पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शहीदों को स्मरण करते हुए भगत सिंह को उनके योगदान की याद दिलाई गई और पुष्पहार अर्पित कर भावांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्म जागरण विभाग संयोजक अनिल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह और अन्य शहीदों के देश के प्रति अद्भुत योगदान को याद करते हुए युवाओं से आवाहन किया गया कि वे देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। उपस्थित लोगों ने कहा कि तभी हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, नगर उपाध्यक्ष मोहन शर्मा, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, चेतन यादव, किशन भारती, जय शर्मा, प्रशांत खंडेलवाल, गौरव प्रजापति, हर्ष कृष्णा, राहुल चौधरी, गुड्डू विकास, शिव रवि और बिट्टू पंडित सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।














