
हाथरस 28 सितंबर । आज इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की सदस्याओं ने मां सरस्वती हॉस्पिटल में डेंटल चेकअप कैंप आयोजित किया। इस दौरान डॉक्टर नेहा शर्मा ने मरीजों का बड़े ही सलीके से चेकअप किया और उन्हें दांतों की सफाई व देखभाल के सही तरीके समझाए। उन्होंने बताया कि दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना चाहिए—खाना खाने के बाद और सोने से पहले, और किसी भी समय कुछ खाने के बाद अच्छे से पानी से कुल्ला करना चाहिए। कैंप में संस्था की सदस्याएँ अध्यक्ष राधा गावर, सीमा सबलोक, पूजा, पायल, जूही, रीना, नूपुर आदि उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त संस्था ने बेटी दिवस और नवदुर्गा पर्व के अवसर पर 51 लड़कियों को कपड़े और प्रसाद भी वितरित किए। इस अवसर पर बोहरे वाली देवी की पोशाक और श्रृंगार का आयोजन रेनू अरोरा की तरफ से किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राधा गावर, सीमा सबलोक, पूजा, पायल, जूही, रीना, लक्ष्मी, सपना सहित अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।















