सिकंदराराऊ (हसायन) 28 सितंबर । ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल में 27 सितम्बर को टाटा समूह द्वारा आयोजित “टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय “आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मैं यह पांच कार्य करूंगा/करूंगी” पर अपनी सृजनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। विद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। प्रांगण में टाटा समूह का बैनर और पोस्टर लगाए गए, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत की झलक दिख रही थी। प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विचारों से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
जूनियर ग्रुप में दीक्षा (कक्षा 7-ए) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कौशल (कक्षा 7-ए) प्रथम रनर-अप बने। आर्या गुप्ता (कक्षा 7-ए) द्वितीय रनर-अप रहीं। सीनियर ग्रुप में प्राची (कक्षा 9-ए) विजेता बनीं। वंशिका (कक्षा 10-ए) प्रथम रनर-अप रहीं। श्रेयषी (कक्षा 10-ए) द्वितीय रनर-अप घोषित हुईं। सभी विजेताओं को टाटा समूह के प्रतिनिधि शुभम वर्मा और दीपेश जी द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। शुभम वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चुनी गई श्रेष्ठ रचनाओं में से देशभर के 100 विद्यार्थियों को चयनित कर उन्हें माननीय राष्ट्रपति महोदय के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक सेंगर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की लेखन क्षमता के साथ-साथ उनकी सोच को भी व्यापक बनाती हैं। निदेशक श्री सुभाष यादव ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने अपने विचारों के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि भविष्य में भारत के पास जागरूक और जिम्मेदार युवा पीढ़ी होगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु सारस्वत, आलोक यादव, मोहम्मद हसीन, सृष्टि राजपूत, नईम खान, शिवकांत अग्निहोत्री आदि का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों को आत्मनिर्भर भारत के सपनों को शब्द देने का मंच दिया, बल्कि यह भी जतला दिया कि भारत का भविष्य सुरक्षित और सशक्त हाथों में है।