हाथरस 28 सितंबर । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज ग्रामीण अंचल के जनता आदर्श कन्या जूनियर हाई स्कूल रुहेरी में विशेष सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली” रही, जिसमें विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीण समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना और बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना था। इसी क्रम में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनका लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती शालिनी पाठक (जिला संयोजिका, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ) ने समाज से आह्वान किया कि ग्रामीण स्तर पर भी बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विद्यालय प्राचार्या महिमा शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली की अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय ने कहा कि बेटियाँ केवल परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज की धरोहर हैं। उनका सम्मान, शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता और हरियाली का संकल्प लेकर ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में मीनाक्षी शर्मा, प्रीति वार्ष्णेय, इंदु शर्मा, गुंजन गर्ग, रजनी कौशिक सहित ग्रुप की कई पदाधिकारी एवं सदस्याएँ मौजूद रहीं।