हाथरस 28 सितंबर । 27वीं डॉ. गौर हरि सिंघानिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज पहला मुकाबला एटा वीसीए और हाथरस वीसीए के बीच कासगंज क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर एटा वीसीए ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बनाए। एटा की ओर से अरुण कांत ने 53 रन, राजीव ने 17 रन, मनीष ने 15 रन और संत प्रकाश ने 8 रन बनाए। हाथरस की गेंदबाजी में विशाल ने 3, सौरव चंद्रा ने 2, सौरव शर्मा ने 2, और नितिन ने 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस वीसीए की शुरुआत धीमी रही। सौरव शर्मा 15 और अमित शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष शून्य और सचिन 14 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर में हाथरस को जीत के लिए 79 रन चाहिए थे। इसी समय सिद्धार्थ शर्मा ने 24 रन और सौरव चंद्रा ने 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अंत में कप्तान प्रवीण 2 रन और विशाल 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
एटा की ओर से गेंदबाज मनोज ने 3 विकेट लिए। हाथरस VCA ने 19 ओवर में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी हरेंद्र शर्मा और दीपक कौशिक ने निभाई, जबकि स्कोरिंग गोपाल पौनिया ने की। मैन ऑफ द मैच का खिताब शानदार प्रदर्शन के लिए सौरव चंद्रा को दिया गया। अंत में विजेता और उपविजेता टीम को अनुपम द्विवेदी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई तथा सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।