हाथरस 28 सितंबर । शिक्षा को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से आज हाथरस में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। मुरसान गेट स्थित महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एलआरएस की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस शिक्षा महाकुंभ में जिले और आसपास के क्षेत्रों से आए 1500 बच्चों ने भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। विद्यालय प्रांगण बच्चों और अभिभावकों की भीड़ से उत्सव स्थल में बदल गया। संस्था के ओनर अंकुर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खासतौर पर गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उनका कहना था कि शिक्षा हर बच्चे का हक है, चाहे वह किसी भी आर्थिक परिस्थिति से क्यों न गुजर रहा हो।
प्रतिभागियों को 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न दिए गए, जिनमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति, खेल और करंट अफेयर्स शामिल थे। 20 प्रश्न सही हल करने वाले बच्चों को पास घोषित किया गया। इससे ज्यादा अंक पाने वालों को रैंकिंग सूची में शामिल किया गया। बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए प्रथम स्थान पर रहने वाले को साइकिल, दूसरे स्थान पर आने वाले को स्मार्ट वॉच तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को हेडफोन दिया गया। संस्था प्रमुख अंकुर कुमार ने ऐलान किया कि आने वाले समय में इस प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा और इसे राज्य स्तर तक ले जाया जाएगा। LRS सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता महाकुंभ ने न सिर्फ बच्चों की जानकारी परखी बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और प्रेरणा भी दी। गरीब और असहाय बच्चों को शामिल कर यह आयोजन जिले के लिए शिक्षा का एक यादगार पर्व साबित हुआ।