
हाथरस 27 सितम्बर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव तसींगा निकासी 24 वर्षीय विकास पुत्र नेम सिंह और गांव नीति निवास निवासी ज्ञानेंद्र अलीगढ़ की भावना कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर सादाबाद लौट रहे थेl इसी दौरान अलीगढ़ आगरा हाईवे पर कोतवाली चंदपा के गांव कुंवरपुर के निकट ट्रक ने बाइक सवार विकास व ज्ञानेंद्र में टक्कर मार दीl जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गएl हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गईl यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचायाl यहां पर डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दियाl इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस दे दियाl हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गयाl परिवार व गांव के लोगों की जिला अस्पताल में भीड़ लग गईl घायल का उपचार जारी हैl














