हाथरस में गाजे-बाजे के साथ निकली हनुमान शोभायात्रा, जगह-जगह आरती उतारकर एवं पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

हाथरस 27 सितम्बर । शहर के रामलीला मैदान में चल रहे महोत्सव के तहत आज हनुमान गली स्थित हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का कई जगह आरती उतारकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा देर रात तक शहर में धूम मचा रही थी। शोभायात्रा हनुमान गली से शुरू होकर मोती बाजार, सराफा बाजार, घंटाघर, हलवाई खाना, सासनी गेट, सरक्यूलर रोड, कोमल कांपलेक्स, पंजाबी मार्केट आदि मुख्य मार्गों से होते हुए बाड़े में पहुंची। यहां हनुमान जी की आरती उताकर प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में भक्त प्रभुराम व हनुमान जी महाराज का जयघोष करते हुए चल रहे। शोभायात्रा में महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा, पवन गौतम, बलराम यादव, देश दीपक रावत के अलावा श्री राधा रमन लीला आश्रम संस्था के कलाकार मौजूद रहे।