हाथरस 27 सितंबर । आज दून पब्लिक स्कूल की विशेष प्रातःकालीन सभा के अवसर पर आयोजित “नवरात्रि महोत्सव” ने सभी के हृदय को छू लिया। नौ दिनों तक चलने वाले देवी पूजन के इस शुभ अवसर में विद्यालय का प्रत्येक कोना माँ दुर्गा की अलौकिक आभा से रोशन दिखाई दिया। सभा का शुभारंभ प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल और फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में नवदुर्गा के स्वरूप में उपस्थित कन्याओं का तिलक लगाकर और माला पहनाकर पूजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने स्वयं नवरात्रि व्रत रखकर विद्यार्थियों के समक्ष इसका महत्व और उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को फल, मिठाई और उपहार वितरित किए गए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। नवदुर्गा माता के भक्तिमय नारों ने वातावरण को पावन और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
तत्पश्चात नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं द्वारा भजन और भावाभिव्यक्तियों का प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में दिव्यता और आध्यात्मिकता का संचार हुआ। इस अवसर पर छात्रों में छवि शर्मा, रिधांशी अग्रवाल, सानवी शर्मा, पीहू चतुर्वेदी, श्रेया शर्मा, तीर्था रावत, कनिका, रिद्धिमा सिंह, मन्नत, यतिका उशरा, यशी शर्मा, आरना चौहान, आर्या गुप्ता, दया किशोरी, कनिष्का, त्रिशिका गौतम, हितांशी, तृषा, अदिति शर्मा, अदिति सिंह, पार्शवी, सौम्या, अव्या, अधिश्री सिंह और वेदिका नेगी ने अपनी प्रस्तुति दी। छात्राओं ने सजीव अभिनय के माध्यम से माँ दुर्गा के प्रति भक्ति, प्रेम और आस्था व्यक्त की, जिसने सभी उपस्थित लोगों के मन को भावविभोर कर दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह पर्व केवल देवी पूजा का ही नहीं बल्कि आंतरिक शक्ति, साहस और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने सभी को माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। सभा का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया और यह महोत्सव सभी के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन गया।